देहरादून, दिसम्बर 20 -- ऋषिकेश। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना 16 दिसंबर की है। जिसमें पीड़ित मनोज सिंह ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में शिवनाथ, अविनाश और मिर्जा सभी सपेरा बस्ती, भानियावाला, डोईवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...