रिषिकेष, अक्टूबर 31 -- रानीपोखरी में एमडीडीए के नोटिस मिलने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने उत्पीड़न का आरोप लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर से शिकायत की है। रानीपोखरी ग्राम पंचायत भवन में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिसमें लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर को बताया कि एमडीडीए के अधिकारी अनावश्यक रूप से ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं। जब भी ग्रामीण अपना घर बनाने लगते हैं तो एमडीडीए उन्हें बिना नक्शा के मकान बनाने पर नोटिस थमा देता है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मकान के लिए नक्शे के नाम पर अवैध वसूली कर उत्पीड़न किया जाता है। जबकि, यहां गरीब तबके के किसान लोग निवास करते हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ते बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने, क्षेत्र में किन्नरों की जबरन ...