हरिद्वार, नवम्बर 19 -- रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बहादराबाद सिडकुल फोरलेन स्थित भाईचारा ढाबा चौक से लेकर शिवालिक नगर सीआईएसएफ चौक तक लगभग चार किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण और फुटपाथ निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। बुधवार को कुंभ निधि के तहत प्रस्तावित इस सड़क के पुनर्निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हुई। वर्तमान में यह सड़क 7 मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। इसके साथ ही पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क किनारे फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी ट्रैफिक दबाव रहता है, जिसके कारण सड़क चौड़ीकरण का लाभ जिला मुख्यालय, सिडकुल, बहादराबाद आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित कॉ...