हरिद्वार, जुलाई 14 -- संस्कार भारती की महानगर इकाई का वार्षिकोत्सव भेल सेक्टर-2 के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों और कला, साहित्य और समाज सेवा से जुड़े लोगों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि संस्कार, संस्कृति और सनातन परंपराएं हमें हमारी जड़ों से जोड़ती हैं। इन मूल्यों को संरक्षित रखना ही विकसित भारत की नींव है। निबंध प्रतियोगिता में डीपीएस रानीपुर के आरुष कुमार सिंह, कला में आचार्यकुलम् के यक्षराज सिंह और अवधेश प्रसाद सिंह, शिवडेल स्कूल के धर्मेंद्र कुमार तथा प्रश्नोत्तरी में केवीएम पब्लिक स्कूल की पावनी विजेता रहीं। गणेश प्रतियोगिता में कृपाल सिंह कन्या इंटर कॉलेज की शगुन और राधिका तथा इंडियन पब्लिक स्कूल के अमन...