हरिद्वार, अगस्त 9 -- लोक निर्माण विभाग की ओर से रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के केशवनगर, रोशनाबाद और रावली महदूद की आंतरिक सड़कों का सुधार कार्य करीब 02.32 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द निर्माण काम शुरू होंगे। इससे क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। राज्य योजना के तहत लोक निर्माण विभाग को केशवनगर, रोशनाबाद और रावली महदूद की सड़कों के पुनर्निर्माण की अनुमति मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...