हरिद्वार, मई 29 -- पौष क्षेत्र रानीपुर मोड़ पर लोगों को करीब ढाई घंटे तक बिजली की किल्लत से जूझना पड़ा। अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन में फॉल्ट आने और ब्रेकर ट्रिप होने के कारण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई थी। इस दौरान करीब 40 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से लोगों के जरूरी का प्रभावित रहे। गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे रानीपुर मोड़ क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। इस दौरान नया हरिद्वार, मॉडल कॉलोनी, विवेक विहार, गोविंदपुरी, खन्ना नगर आदि आसपास के क्षेत्र में लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह के समय लोगों के जरूरी का प्रभावित हो गए। साथ ही कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा। महिलाओं को भी घरेलू काम पूरा करने में बड़ी दिक्कतें हुई। विद्युत लाइन में फॉल्ट होने के कारण क्षेत्र में बि...