हरिद्वार, अगस्त 19 -- अर्द्धकुंभ मेले से पहले रानीपुर मोड़ पर जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने ड्रैनेज मास्टर प्लान बनाने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक पर जलभराव से स्थायी समाधान के लिए डीपीआर तत्काल शासन को भेजी जाए ताकि समय रहते स्वीकृति मिलने के बाद कार्य पूरे किए जा सकें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कुंभ से पूर्व यह कार्य हर हाल में पूर्ण होना चाहिए। डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक में जलभराव की समस्या, जल संरक्षण, तालाब निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अतिक्रमण हटाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। डीएम ने भेल क्षेत्र से होकर आने वाले पानी को संरक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने भेल के अधिकारियों को चंद्राचार्य और भगत चौक तक पहुंचने वाले पानी को तालाबों के माध्यम से सुरक्षित क...