मधुबनी, जून 17 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भूभाग में जमींदारी बांध पर मिट्टी नहीं दिये जाने से बांध कई जगहों पर कमजोर हो चुका है। जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त बांध एवं बांध पर बन आया बड़ा-बड़ा भंवरा बाढ़ आने पर तबाही मचाने के लिए काफी है। नेपाल के रास्ते बाढ़ का पानी मधवापुर प्रखंड से प्रवेश कर बेनीपट्टी के सोहरौल- करहरा होते हुए धौंस नदी में उफान मचाता रहा है। अधवारा समूह के धौस नदी में पानी बढ़ते ही बांध पर दवाब बढ़ जाता है। बाढ़ से बचाने के लिए बनाया गया जमींदारी बांध रानीपुर गांव से गुजरता है,जो करहरा-सोहरोल की ओर जाता है। रानीपुर से करहरा के बीच दर्जनों जगहों पर बांध क्षतिग्रस्त है। बावजूद न तो स्थानीय प्रशासन न ही बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं वाटरवेज के अधिकारियों की नजर इस ओर जा रही है। रानीपुर के ग्रामीण जीतेंद्र कुमार झा...