हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ गांव में रंजिश के चलते खूनी संघर्ष में घायल पांच लोगों में से दो लोगों को देहरादून रेफर किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गढ़ गांव निवासी बारु ने तहरीर में बताया कि करीब पंद्रह दिन पहले उनके और मानू पक्ष के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। गांववालों की मध्यस्थता से उस वक्त मामला शांत हो गया था, लेकिन विरोधी पक्ष ने रंजिश पाल रखी थी। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे मानू, शहजादा, महमूद, जान आलम, नफीस और साहिल ने घर में घुसकर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...