दरभंगा, अगस्त 30 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी की हत्या लोहे की खंती से सिर पर मारकर कर दी। उस समय महिला की गोद में 17 दिन का पुत्र भी था। मृतका की पहचान प्रमोद कुमार पासवान की पत्नी विभा कुमारी (19) के रूप में हुई है। घटना गत 26 अगस्त की रात की बतायी जा रही है। बताया गया है कि प्रमोद ने सोयी अवस्था में विभा के सिर पर खंती से वार कर दिया। इससे विभा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पत्नी को मारने के बाद प्रमोद खंती लेकर मौके से भाग गया। गंभीर अवस्था में ससुराल वालों ने विभा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुवार को उसे पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में शाम में उसकी मौत हो गई। विभा की मौत होन...