हरिद्वार, फरवरी 18 -- बहादराबाद। रानीपुर पुलिस ने गंगनहर में कूदने की तैयारी कर रही महिला को बचा लिया। महिला पारिवारिक विवाद के बाद नहर के किनारे पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने की सूचना पर मौके पर पहुंचे कांस्टेबल संजय रावत ने महिला से बात कर उसे ढांढस बंधाया। उसने महिला को नहर से दूर ले जाकर उसकी काउंसलिंग की और परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंपा। लोगों ने कांस्टेबल संजय रावत के प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...