हरिद्वार, जनवरी 11 -- नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो जगह से स्मैक तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 14.30 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.45 लाख बताई जा रही है। रविवार सुबह गैस प्लांट क्षेत्र से पुलिस ने संतोष सिंह को गिरफ्तार किया। उससे नौ ग्राम स्मैक और 1500 रुपये मिले। दूसरी टीम ने सुमननगर चौकी क्षेत्र के रोड नंबर-तीन से मंगत दास को दबोचा, जिससे 5.30 ग्राम स्मैक मिली। संतोष ने मंगत दास से स्मैक खरीदने की बात स्वीकारी, जबकि मंगत ने यह स्मैक रावली महदूद क्षेत्र से लाने की जानकारी दी। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...