देहरादून, अक्टूबर 12 -- हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) रानीपुर नगर के तत्वाधान में बहादराबाद स्थित गंगनहर छठ पूजा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। दीपावली के समय गंगनहर का पानी बंद होने पर देखा गया कि गणेश पूजन और नवरात्रि के बाद विसर्जित मूर्तियां खंडित अवस्था में पड़ी थीं। इसे देखते हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने इन मूर्तियों को सम्मानपूर्वक विसर्जित करने का निर्णय लिया। कार्यकर्ताओं ने पहले घाट पर संघ की शाखा लगाई और प्रार्थना के बाद खंडित मूर्तियों को एकत्र किया। जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर मूर्तियों का विधिवत विसर्जन किया गया। संघ ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। संघ ने अपने पंच परिवर्तन के आह्वान के तहत समाज में सकारात्मक बदलाव, अनुशासन और देशभक्ति की भावना क...