मऊ, जून 30 -- मऊ। फोरलेन के पास रानीपुर-चिरैयाकोट सम्पर्क मार्ग पर जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क मार्ग मानक के अनुसार नहीं बनने के कारण हल्की बारिश में जलभराव के बाद लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। हालांकि, इस मार्ग से होकर जनप्रतिनिधि, उच्चाधिकारी समेत काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, बावजूद मार्ग को दुरुस्त करने की नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। रानीपुर-चिरैयाकोट सम्पर्क मार्ग काफी व्यस्त सम्पर्क मार्ग है, लेकिन सम्पर्क मार्ग का निर्माण सही तरीके से नहीं होने से यहां पर हल्की बारिश में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के निवासी रामजनम, श्याम सुन्दर, राजेश कुमार, सर्वेश ...