हरिद्वार, मई 12 -- हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सोमवार को क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों की परेड आयोजित की। परेड में थाना क्षेत्र के कुल छह हिस्ट्रीशीटर उपस्थित हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने सभी की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली और उन्हें भविष्य में किसी भी आपराधिक कृत्य में लिप्त न होने की सख्त चेतावनी दी। साथ ही, उन्हें निर्देशित किया गया कि वे प्रतिवर्ष नहीं, बल्कि प्रत्येक सप्ताह अपनी गतिविधियों की जानकारी संबंधित बीट अधिकारी या कर्मचारी को नियमित रूप से दें, ताकि उनकी निगरानी रखी जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इससे पहले, 1 मार्च 2025 को ज्वालापुर कोतवाली में भी हिस्ट्रीशीटरों की परेड आयोजित की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...