बहराइच, सितम्बर 16 -- रुपईडीहा। थाने से मात्र 2 किलोमीटर दूर रानीपुरवा गांव में एक नेपाली युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पिटाई कर दी व थाने में फोन कर दिया। ये नशा किये हुए था। पुलिस कर्मियों ने रानीपुरवा गांव पहुंच कर इस युवक को ले आई। इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह नेपाली युवक भारतीय क्षेत्र से नौकरी कर रुपईडीहा बस डिपो पर उतरा था। नशे की हालत में सामान छोड़कर रानीपुरवा गांव पहुंचा था। लोगों ने इसकी चोर समझ कर पिटाई कर दी। इसे पड़ोसी नेपाली थाना जमुनहा के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...