पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। रानीपरता से सोमवार को श्रद्धालुओं का एक विशाल कांवरिया जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ। सुबह की पहली किरण के साथ ही पूरा माहौल बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा और भक्ति से सरोबोर कांवरियों के इस जत्थे में लगभग दो दर्जन श्रद्धालु शामिल थे। कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में भानू मेहता, विजय मेहता, प्रदीप मेहता,राजा मेहता, संजीत कुमार, चंदन दास, जेके दास, राकेश कुमार, छोटू मेहता, रोहित महलदार, मुकेश कुमार और प्रमोद साह समेत दर्जनों स्थानीय लोग शामिल हैं। सभी कांवरियों ने संकल्प लिया है कि वे सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर करीब 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर देवघर पहुंचेंगे और बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे। जत्थे की रवाना होने से पहले गांव में विशेष पूजा-अर्चना का...