देवघर, नवम्बर 28 -- करौं। प्रखंड में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हो गया। इस दौरान रानीडीह और गंजोबारी पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री प्रतिनिधि गुलाम अशरफ उर्फ राजू, जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैंप में लगान रसीद, राशन कार्ड, आंगनबाड़ी, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पेंशन विभाग, अबुआ आवास विभाग सहित अन्य विभागों का स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं का आवेदन जमा लिया गया। मौके पर विभिन्न आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। कार्यक्रम में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, धोती साड़ी आदि अन्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। मौके पर जिला...