बस्ती, अक्टूबर 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स थाना क्षेत्र के रानीडिहा चौराहे पर रविवार शाम एक महिला के बैग से 15 हज़ार रुपये निकाल लिया गया। पीड़िता की सूझबूझ से आरोपित महिला को मौके पर ही पकड़ लिया गया और थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया गया। गीता वाटिका, जेल रोड थाना शाहपुर निवासी गंगोत्री यादव पत्नी बैजनाथ यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह झंगहा स्थित अपनी दुकान बी मार्ट सुपर मार्केट से पंद्रह हजार रुपये नगद लेकर घर लौट रही थीं। शाम करीब साढ़े पांच बजे जब वह ऑटो से रानीडिहा चौराहे पहुंचीं, तो उसी ऑटो में एक अज्ञात महिला एक सात वर्षीय बच्ची के साथ सवार हुई। उसके पास एक बड़ा काले और सफेद रंग का झोला था, जिसे वह बार-बार अपने चेहरे के पास ला रही थी। इसी दौरान गंगोत्री यादव को अपने पर्स पर संदेह हुआ। उन्होंने देखा कि पर्स का चैन...