टिहरी, सितम्बर 12 -- भिलंगना ब्लॉक के रानीगढ़-लैणी-बुढवा-सौड़ डेढ़ किमी मिसिंग मोटर मार्ग के पुन: निर्माण और सुधारीकरण की प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दे दी है। विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि शासन ने इस मार्ग के निर्माण के लिए 1 करोड़ 71 लाख 79 हजार रूपये की धनराशि की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति जारी की है। राज्य योजना के अंतर्गत इस मार्ग का निर्माण किया जाएगा। बताया कि इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से सड़क बनाने की मांग करते आ रहे थे। संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह की ओर से जारी जीओ में उक्त मार्ग के पुन: निर्माण और सुधारीकरण कार्य की स्वीकृति देते हुए 10 हजार रूपये की टोकन मनी जारी की है। बता दें कि लैणी से बुढ़वा तक लोनिवि ने सड़क बनाई है। लेकिन पूर्व में स्वीकृति के बावजूद सौड़ गांव को सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई। जिससे इस गांव की करीब 700 की जनसंख्य...