अररिया, नवम्बर 15 -- जदयू के दो बार के विधायक अचमित ऋषिदेव को दी मात रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज से राजद के अविनाश मंगलम ने दो बार से विधायक रहे जदयू के अचमित को अच्छे वोटों के मार्जिन से हराया। इस तरह अचमित ऋषिदेव का हैट्रिक जीत का सपना अधूरा रह गया। राजद के अविनाश मंगलम ने शुरुआत से ही अपनी पकड़ को बनाये रखा। ऐसा माना जा रहा है कि रानीगंज में सभी जाति के लोगों मत अविनाश के पक्ष में गया। राजद से टिकट मिलने के बाद से ही रानीगंज के कई जाति वर्ग के लोग गोलबंद होने लगे थे। जातियों की गोलबंदी को एनडीए खेमे के कार्यकर्ता तोड़ने में असफल रहे। वहीं जदयू के कई कार्यकर्ता खुलकर अविनाश मंगलम की ओर से थे। यही नहीं एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता कहीं न कहीं अति आत्मविश्वास का शिकार हो गए। कई एनडीए के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रचार प्रसार में खुलकर सामने न...