अररिया, जून 7 -- सभी जनप्रतिनिधि मिलकर बैठक कर भय का खत्म करें माहौल रानीगंज, एक संवाददाता मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस भिक्टर ने रानीगंज के कहा कि रानीगंज प्रखंड में सीओ प्रियवर्त कुमार और बीडीओ रितम चौहान के हटने के बाद से आम जनता के कल्याणकारी कार्य प्रभावित हुए हैं। कहा कि इस कार्रवाई का खामियाजा आज आम जनता भुगत रही है। कार्यालय के सभी विभागीय कर्मी भय के माहौल में हैं, जिससे जनता का काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि मिलकर बैठक करें और भय का माहौल खत्म कर कार्यों को सुचारू रूप से चलाएं। कहा कि सीओ और बीडीओ पर हुई कार्रवाई साजिशन है। इस मौके पर पंसस मोहम्मद जमील आलम, पंसस प्रतिनिधि मंटु यादव, बीरेंद्र मंडल, मुखिया प्रतिनिधि असलम, गिरानंद पासवान, मणि सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजू मंडल, अभिनंदन चौरसिया, राजद युवा जि...