अररिया, सितम्बर 28 -- आंगनबाड़ी समेत अन्य योजनाओं में अवैध वसूली का उठा मुद्दा बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मियों से पूछा जाएगा शो-कॉज: बीडीओ रानीगंज। एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा ने किया। पंचायत समिति की बैठक 11 बजे होनी थी लेकिन बीडीओ के जिला में मीटिंग होने के कारण बैठक करीब तीन घंटे देर शुरू हुई, जिसको लेकर कुछ जनप्रतिनिधियों में आक्रोश दिखा। बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों व कर्मियों के कार्यशैली पर सवाल उठाए। बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता, पीएम आवास और मनरेगा पर चर्चा किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आगंनबाडी केंद्रों में सेविका सहा...