अररिया, मई 27 -- मृत्युभोज को बताया सामाजिक कुरीति और सामाजिक विकृति समाज के अन्य लोगों को जागरूक करने की कही बात रानीगंज। एक संवाददाता। मृत्युभोज पर रोक लगाने को लेकर रानीगंज के सूड़ी समाज के सैकड़ो लोग एकजुट हो रहे है। रविवार की देर शाम को रानीगंज सूड़ी समाज के सैकड़ों लोग रानीगंज पुरानी हाट स्थित सार्वजनिक शोण्डिल्य संघ दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बैठक आयोजित किया। बैठक की अध्यक्षता सूड़ी समाज के कृष्ण कुमार सेनानी ने की। बैठक का संचालन अरुण मंडल ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृष्ण कुमार सेनानी ने बताया कि हाल ही में रानीगंज के समाजसेवी रणविजय महतो के निधन के बाद से ही यह फैसला लिया गया है कि अब सूड़ी समाज के लोग मृत्युभोज नहीं करेंगे। केवल एक शांति भोज होगा। यह निर्णय सभी के द्वारा आपसी विचार विमर्श के बाद लिया गया है। यह निर्णय सूड़ी ...