अररिया, अक्टूबर 14 -- अधिकारियों व पुलिस के चुनाव कार्य में व्यस्त रहने फायदा उठा रहे खनन माफिया नदियों से हर रोज सैकड़ो ट्रैक्टर निकाले जा रहे बालू। खनन से नदियों की भौगोलिक स्थिति में हो रहा बदलाव। पहले भी कई बार हुई कार्रवाई, पकड़े जा चुके हैं कई बालू लदे ट्रैक्टर पर नहीं लग रहा अंकुश। रानीगंज, एक सवाददाता यूं तो रानीगंज क्षेत्र में विगत कई वर्षों से उजले बालू का काला कारोबार हो रहा है। इसके कारण क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति में भी बदलाव होने लगा है। लेकिन वर्तमान समय में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ साथ अधिकारियों के चुनाव कार्य में व्यस्त हो जाने के कारण अवैध खनन करने वाले माफियाओं की खूब चांदी कट रही है। हर दिन नदियों से खुलेआम बालू का खनन होता है। इन खनन माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई केवल कुछ दिनों के लिए होती है। कुछ छो...