अररिया, नवम्बर 27 -- रानीगंज। एक संवाददाता यूं तो रानीगंज में सबसे ज्यादा सड़क जाम की स्थिति काली मंदिर चौक पर बनी रहती है लेकिन रानीगंज के चार पांच जगहों पर अघोषित ऑटो व बस स्टैंड बनने के कारण इन जगहों पर भी भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। रानीगंज के ब्लॉक चौक, भरगामा मोड़, हॉस्पिटल चौक आदि जगहों पर अघोषित ऑटो स्टैंड बनने के कारण दिनभर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। रानीगंज के ब्लॉक चौक पर सबसे ज्यादा सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। ब्लॉक चौक पर अररिया, गितवास, बौसीं, बसेटी के लिए रोजाना सेकडों ऑटो खुलती है। इन जगहों पर लगभग सभी ऑटो यत्र तत्र लगी रहती है। आधे से अधिक ऑटो चालक सड़क के आधे से अधिक हिस्सों पर ऑटो को लगाकर रखते है। जिसके कारण सड़कों पर दिनभर जाम लगी रहती है। अररिया की और जाने वाले ऑटो के साथ साथ ब्लॉक चौक पर सहरसा, सुपौल, आदि जगह...