अररिया, सितम्बर 3 -- सड़क हादसे में मौत का बढ़ रहा आंकड़ा, हर रोज सड़क हादसे में लोग हो रहे घायल ज्यादातर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की होती है मौत न के बराबर लोग बाइक चलाते समय पहनते है हेलमेट रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज क्षेत्र में रफ्तार वाहन चालकों के तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। आलम यह है कि केवल अगस्त महीने में रानीगंज क्षेत्र के अलग अलग जगहों के पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। घायलों में पांच ऐसे लोग है जो करीब-करीब अपंग हो चुके है। रानीगंज क्षेत्र होकर गुजरने वाली एनएच 327 ई औऱ एसएच 77 पर सबसे ज्यादा लोग हादसे के शिकार हो रहे है। एसएच 77 पर वाएनपी कॉलेज, इन्दपुर मिशन स्कूल, और कोहवारा मिशन के समीप सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाती है। रानीग...