गया, अगस्त 30 -- रानीगंज स्थित गोपाल मंदिर में शनिवार को अखिल भारतीय मधेशिया हलवाई (वैश्य) समाज की ओर से संत योग विद्या मर्मज्ञ महात्मा गणिनाथ गोविंद जी की 65वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीपा कुमारी ने कहा कि भगवान की पूजा से जीवन महान बनता है, लेकिन बच्चों को महान बनाने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि माता-पिता पहले स्वयं शिक्षित और संस्कारी बनें, तभी वे बच्चों को शिक्षा और संस्कार रूपी सबसे बड़ा पुरस्कार दे सकते हैं। समारोह में महिलाओं के भजन-कीर्तन और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। पूजा समिति के संयोजक मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि महात्मा गणिनाथ गोविंद जी मधेशिया समाज के कुल देवता भगवान शिव के मानस पुत्र माने जाते हैं। उनके पूजनोत्सव से समाज सामाजिक, आर्थिक, श...