अररिया, नवम्बर 24 -- अररिया,निज संवाददाता जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के मुसरनियां और बगुलाहा नहर के बीच दो साल पहले हुई लूट कांड में शामिल दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा,पांच कारतूस, तीन खोका व दो मोबाइल बराबर किया है। गिरफ्तार बदमाश रानीगंज थाना क्षेत्र के मेघुटोला वार्ड संख्या तीन का रहने वाला रंजीत कुमार उर्फ यादव व बगुलाहा वार्ड संख्या तीन का रहने वाला सोनू कुमार है।रविवार की शाम एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 21 नवंबर 2023 की रात करीब आठ बजे काबिलासा के रहनेवाले संतोष कुमार सुकेला भरगामा से अपना टेंपो गैराज बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुसरनियां और बगुलाहा नहर के बीच तीन बाइक पर सवार नौ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया था और हथियार का भय दिखाते हुए 40 हजार नगद...