अररिया, फरवरी 22 -- गृहस्वामी सहित परिजन कुम्भ स्नान करने गए थे प्रयागराज रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड 12 राउत टोला की घटना रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित राऊत टोला निवासी डोमी पंजियार के घर में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े करीब दस लाख रुपये के जेवरात व नगदी उड़ा लिए। डोमी पंजियार के पुत्र अजय पंजियार ने बताया कि पिताजी डोमी पंजियार व भाई राजकुमार पंजियार सहित अन्य परिजन तीन दिन पहले कुंभ नहाने प्रयागराज गए थे। वे दिन में किराना दुकान गए थे। इस बीच जब शाम में दुकान से घर आये तो घर के कमरों का ताला व कब्जा टूटा हुआ था। कमरे के अंदर अलमीरा को तोड़कर चोरों ने उसमें रखे करीब दस लाख के जेबरात व नगदी समान उड़ा लिए। यही नहीं चोरों ने दो मंजिला मकान के ऊपरी कमरों के भी ताले को तोड़कर कमरे में रखे गोदरेज के ...