अररिया, अगस्त 1 -- बन गए हैं कई घर व दुकानें, कई दुकानों व घरों को किया जा रहा पक्कीकरण पूर्व में गलत तरीके से दर्ज जमाबंदी कर किया था अतिक्रमण 24 अगस्त 2019 को तत्कालीन सीओ रमन सिंह की अगुआई में जमीन को कराया गया था खाली उत्पाद विभाग की इसी जमीन पर निबंधन कार्यालय खोलने की हो रही कवायद रानीगंज में केंद्रीय उत्पाद विभाग की है एक एकड़ 52 डिसमिल जमीन रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज नगर पंचायत स्तिथ लालजी उच्च विद्यालय के समीप केंद्रीय उत्पाद विभाग की एक एकड़ 52 डिसमिल जमीन पर फिर से लोगों ने अतिक्रमण कर घर व दुकानें बनाना शुरू कर दिया है। इस जमीन पर कई लोगों ने पक्की घर भी बनाना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ कच्ची घर व दुकान बन चुके है। दुकान व घर बनने के बाद धीरे धीरे पूरे जमीन को अतिक्रमण करने लगते है। जबकि रानीगंज में स्थित उत्पाद विभाग की इस ज...