अररिया, अगस्त 31 -- रानीगंज। एक संवाददाता। शनिवार को रानीगंज क्षेत्र के मझुवा पश्चिम पंचायत के इंद्रपुर, कालाबलुवा, रूपेली, बेरख, बेजनाथपुर, बसेटी, खरहट, घघरी, चिरवाहा रेहिका और नन्दनपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया। इन जगहों पर संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा भवनों, पंचायत भवनों, सरकारी विद्यालयों आदि के भवनों में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया। इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम के द्वारा सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं दी जायेगी। इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सर्दी, खांसी, पेट दर्द, अन्य प्रकार के दर्द, मौसमी बीमारी, वाइरल बुखार, खुजली, आदि छोटे मर्ज की दवाइयां उपलब्ध दी जायेगी। रानीगंज रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया क...