प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- रानीगंज,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार को एसपी दीपक भूकर ने 11 लाख रुपये के बजट से बनाए गए ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। रानीगंज कोतवाली परिसर के भीतर अब लगभग दो सौ लोगों के साथ एक कक्ष में ही बैठकर बातचीत करने अथवा विशेष बैठक के लिये पुलिस विभाग ने 11 लाख रुपये के बजट से सभागार का निर्माण कराया है। मंगलवार को इसके उद्घाटन में पहुंचे एसपी ने बताया कि कोतवाली सर्किल की पुलिस को टीम के साथ बैठकर बैठक करने की सुविधा के लिए सभागार मील का पत्थर सााबित होगा। किसी अन्य आयोजन में सभागार अहम भूमिका अदा करेगा। कार्यक्रम में रानीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता, बद्री प्रसाद गुप्ता, सीओ विनय प्रभाकर साहनी, कोतवाल प्रभात कुमार, फ़तनपुर एसओ राजेंद्र प्रसाद तिवारी, शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख सत्यम ओझा ,अधिवक्त...