अररिया, दिसम्बर 24 -- रानीगंज। एक संवाददाता। ईसाइयों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गिरजाघरों में तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार से ही गिरजाघरों में आकर्षण लाइटिंग लगायी जा रही है। प्रभु के जन्मस्थान चरनी (गोशाला) का रंगरोगण किया जा रहा है। यूं तो प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक छोटे बड़े चर्च हैं। लेकिन रानीगंज प्रखंड मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित बड़हरा का रोमन कैथोलिक चर्च इस इलाके का सबसे पुराना चर्च है। करीब 32 साल से रोमन कैथोलिक चर्च बड़हरा में हर साल धूमधाम से प्रभु यीशु के जन्मदिन के मौके पर क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। बड़हरा स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस के मौके पर चर्च की सजोसज्जा देखते ही बनती है। इस साल भी क्रिसमस को लेकर चर्च में तैयारियां जोरों पर है। ब...