अररिया, जून 1 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज नगर पंचायत के अंतर्गत बरबन्ना हटिया व बस स्टैंड का बंदोबस्ती डाक प्रक्रिया को नगर विकास विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया है। साथ ही बरबन्ना हटिया और बस स्टैंड के बंदोबस्ती डाक प्रक्रिया को पारदर्शिता व स्वच्छ प्रतिस्पर्धा के साथ बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया गया है। नगर विकास विभाग के द्वारा रानीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को बकायदा पत्र प्रेषित कर बताया गया है कि रानीगंज में बरबन्ना हाट एवंबस स्टैंड के नियम विरूद्ध की गयी बंदोबस्ती से संबंधित मुरली मनोहर सिंह से प्राप्त परिवाद की जांच जिला पदाधिकारी के द्वारा कराते हुए विभाग को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है जिसमें प्रतिवेदक किया गया है कि नगर पंचायत रानीगंज में बरबन्ना हाट एवम बस स्टैंड रानीगंज के बंदोबस्ती हेतु डा...