अररिया, जून 2 -- नगर विकास एवं आवास विभाग ने कार्यपालक पदाधिकारी को दी हिदायत रानीगंज, एक संवाददाता रिश्वत लेने के मामले में रानीगंज सीओ पर निलंबन की कार्रवाई के महज डेढ़ महीने के बाद कुछ दिन पहले ही रानीगंज बीडीओ को निगरानी टीम ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद अब रानीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार पर नगर विकास विभाग के परियोजना पदाधिकारी द्वारा रानीगंज के बरबन्ना हाट व बस स्टैंड के बंदोबस्त में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड व नियमों की अवहेलना करने पर 'भविष्य के लिए सचेत की कार्रवाई की गयी है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को पत्र प्रेषित कर बताया गया है कि डीएम की जांच में नगर पंचायत रानीगंज व बस स्टैंड की बंदोबस्ती प्रक्रिया के संपादन में नियमों का पालन नहीं किया ...