अररिया, जून 4 -- रानीगंज, एक संवाददाता। सोमवार देर शाम रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी व पश्चिमी इलाके में बारिश के साथ आई तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई है। तेज आंधी के कारण ग्रामीण इलाकों में सैकड़ो लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए। कई जगहों पर बड़े बड़े पेड़ गिर गए है। बिजली पोल और तार के क्षतिग्रस्त होने विद्युत आपूर्ति बाधित है। तेज आंधी में कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। आंधी में मझुवा पूरब पंचायत के वार्ड दो भगवानपुर गांव के बिंदी ऋषिदेव का घर गिरने से उसमें दबकर एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गई। मझुवा पश्चिम पंचायत के कोहवारा में भोला मेहता के कच्ची दीवाल की चपेट में आने से भोला मेहता के माता पिता व उनके दो बच्चे घायल हो गए। भोला मेहता ने बताया कि अचानक आयी तेज आंधी तूफान में सड़क किनार...