अल्मोड़ा, फरवरी 2 -- रानीखेत, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नगर कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सदस्यता अभियान के बाद अब दो दिनी मतदाता सूची के अवलोकन का कार्य भी संपन्न हो गया है। इस बार कुल 713 व्यापारी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर व्यापार मंडल चुनाव समिति ने रविवार को बैठक कर मतदाता सूची के अवलोकन का कार्य किया। बगैर भूल सुधार और आपत्ति के यह कार्य संपन्न हुआ। कुल तीन नए वोटरों ने दस्तावेज उपलब्ध कराए, उन्हें सदस्य बना लिया गया। चुनाव समिति के अध्यक्ष अगस्त लाल साह ने कहा कि अब किसी व्यापारी की किसी प्रकार की भूल सुधार व सदस्यता पर कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अवलोकन के बाद चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें चुनाव कार्यक्रम पर भी विचार-विमर्श हुआ। तय हुआ कि शिव मंदिर धर्मशाला की रिक्त तिथि मिलने ...