अल्मोड़ा, अगस्त 11 -- दुभणा गांव से पूजा-पाठ कर बाइक से वापस लौट रहा युवक सौनी बिनसर महादेव के पास भैंसीकुरा गधेरे के कॉजवे को पार करते समय बह गया। प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई से युवक का शव बरामद किया। तहसील अंतर्गत कुणकोली गांव निवासी 32 साल का कपिल पंत पुत्र स्व. दिनेश चंद्र पंत पूजा पाठ का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...