अल्मोड़ा, अगस्त 9 -- अल्मोड़ा। कुमाऊं के चार जिलों के लिए अग्निवीर का फिजिकल टेस्ट रानीखेत के सोमनाथ मैदान में 11 सितम्बर से शुरू होगा। अलग-अगल वर्गों में लिखित परीक्षा 18 सितम्बर तक चलेगी। अगले तीन दिन रिजर्व के लिए रखे गए हैं। अल्मोड़ा भर्ती कार्यालय की ओर से कुमाऊं के चार जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए अग्निवीर भर्ती की विज्ञप्ति निकाली गई थी। इस बार अभ्यर्थी को अलग-अलग वर्ग की भर्ती के लिए एक ही फिजिकल टेस्ट की सुविधा दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...