अल्मोड़ा, अगस्त 17 -- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां शिव मंदिर परिसर में क्यूट कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज के क्षेत्रों से भी नन्हे बच्चे कान्हा बनकर पहुंचे। हितिका, अनंत और सारांश ने प्रतियोगिता में बाजी मारी। बाद में उन्हें पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में तीन आयु वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में अभिभावकों ने बच्चों को प्रतिभाग कराया। 0-1आयु वर्ष वर्ग में हितिका तिवारी प्रथम रहीं। 1-3 आयु वर्ष वर्ग में अनंत चौरसिया प्रथम, अव्यान पांडे द्वितीय और रुद्रांश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। 3-5 आयु वर्ष वर्ग में सारांश सिंह प्रथम, भागेश बिष्ट द्वितीय और दिव्यांशी साह तृतीय स्थान पर रहे। विजेता बच्चों को समिति के अध्यक्ष विमल सती, गीता जोशी,आनंद अग्रवाल ने पुरस्कार प्रदान किए। निर्णायक ज्योति सा...