अल्मोड़ा, मार्च 17 -- जय श्री राम कप क्रिकेट प्रतियोगिता (छटा सीजन) हिंद क्रिकेटर्स की टीम ने जीत ली। नरसिंह मैदान में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में हिंद की टीम ने धपोला सैनिक स्टोर की टीम को चार विकेट से हरा दिया। केआरसी के कमांडेंट ब्रिग्रेडियर एसके यादव ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। फाइनल मुकाबले में टास जीत धपोला सैनिक स्टोर की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 162 रन बनाए। इस बीच बारिश ने भी मैच में खलल डाला। जवाब देने उतरी हिंद क्रिकेटर्स ने भी शानदार शुरूआत की। टीम ने अमित के 32 गेंदों में 62 रनों की बदौलत छह विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। निर्णायक राहुल नेगी, नीरज पाठक थे। विजेता टीम को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण कार्यक्...