अल्मोड़ा, जुलाई 16 -- हरेला पर्व के उपलक्ष्य में जगह जगह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत बिल्लेख में गीता तिवारी, विजय बुधानी, लक्ष्मी उपाध्याय, रिया, नेहा, सीमा, ज्योति, हिमानी उप्रेती, भाष्कर उप्रेती, कैलाश उप्रेती, हर्षित उप्रेती, धीरज उप्रेती, नवीन उप्रेती, विजय, प्रकाश उप्रेती, रानीखेत वन प्रभाग की तरफ से चिलियानौला कंपार्ट नंबर छह, द्वारसौं, सोनी सेक्शन में विभिन्न प्रजातियों के छह सौ से अधिक पौध रोपे गए। यहां वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेशिंयल स्कूल मजखाली में हरेला पर्व पर भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हेमंत राय ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। और पौधों के संरक्षण पर जोर दिया। अशोक हॉल के सलाहकार सुमित गोयल ने भी सभी को शुभकामनाए...