अल्मोड़ा, फरवरी 22 -- रानीखेत। उपमंडल क्षेत्र के एकमात्र नागरिक चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन लगाने का रास्ता साफ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मशीन स्थापित करने के लिए सात करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। मशीन लगने से उपमंडल क्षेत्र रोगियों को अब स्कैन के लिए हल्द्वानी अथवा अन्य महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। शासनादेश जारी होने के बाद जल्द मशीन स्थापित कर दी जाएगी। सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने के बाद रोगियों, दुर्घटनाओं के गंभीर घायलों को सीटी स्कैन के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...