अल्मोड़ा, सितम्बर 17 -- रानीखेत क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती पर तमाम संस्थानों में पूजा अर्चना हुई। औजारों, मशीनों और अन्य उपकरणों का पूजन किया गया। छावनी परिषद कार्यालय, रानीखेत रोडवेज डिपो, एमईएस सहित तमाम कार्यस्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित की गई। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया। बता दें कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन देवता के रूप में पूजा जाता है। कर्मचारियों ने कार्यस्थलों पर पूजा, पाठ का आयोजन किया। बाद में कई स्थानों पर भंडारा आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...