अल्मोड़ा, जनवरी 24 -- रानीखेत। दुकान बंद कर घूमने के लिए निकले एक व्यापारी को डंपर ने कुचल दिया। इससे व्यापारी की मौत हो गई। इधर, आरोप चालक डंपर को छोड़कर फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक 33 साल के लव साह पुत्र भरत साह रोडवेज स्टेशन के करीब दुकान चलाते थे। शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर पैदल घूमने के लिए निकले थे। करीब साढ़े दस बजे मुख्य बाजार के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने लव साह को कुचल दिया। हादसा होते ही चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग लव साह को उप जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि प्रथम जांच में सामने आया है कि डंपर बागेश्वर निवासी एक व्यक्ति का है। चालक की ...