अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- रानीखेत। गांधी चौक में सोमवार की रात्रि मां दुर्गा को खीर महाभोग का प्रसाद चढ़ाया गया। बैंक बिल्डिंग, खनियां और चौबटिया के पंडालों में भी देर रात तक भजन कीर्तन चलते रहे। चिलियानौला स्थिति हैड़ाखान मंदिर में भी विश्वशांति के लिए जगदंबा महायज्ञ का आयोजन हुआ। मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजय बबली ने बताया कि राम मंदिर के महंत मौनी महाराज के सानिध्य में तमाम कार्यक्रम चल रहे हैं। इससे पूर्व 56 भोग का आयोजन किया गया। खीर महाभोग में भी खासी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कार्यक्रम को विहिप जिलाध्यक्ष हर्ष पंत आदि ने भी सहयोग किया। बैंक बिल्डिंग परिसर में भी मां दुर्गा महोत्सव के लिए पंडाल सजाया गया है। यहां भी नियमित रूप से आरती और भजन कीर्तन चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...