अल्मोड़ा, मई 10 -- राप्रावि खिरखेत से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तीन बच्चों का चयन हुआ है। नौ से 10 वर्ष बालिका में दीक्षा भट्ट, आठ से नौ वर्ष में महिमा तिवारी और बालक वर्ग में गौरव तिवारी को छात्रवृत्ति मिलेगी। चिकित्साधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही चयनित बच्चों के सम्मान में विद्यालय ने विशेष भोज का भी आयोजन किया। प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...