अल्मोड़ा, अप्रैल 23 -- ग्रामीण युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बारगल गांव में रन फॉर फन दौड़ हुई। गरजोली गांव के प्रियांशु ने बाजी मारी। संयोजक पूर्व सूमे एचएस बिष्ट ने बताया कि ग्रामीण युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता कराई गई। छह किमी लम्बी दौड़ में गरजोली के प्रियांशु बिष्ट पहले, बरगल गांव के प्रियांशु सिंह दूसरे, अक्षित तीसरे, मयंक चौथे और करण पांचवे स्थान पर रहे। कार्यक्रम को बद्री सिंह, इंद्र सिंह, माधो सिंह, चनदन सिंह, किसन सिंह, दीपक बिष्ट, पुष्कर जोशी, गोपाल सिंह आदि ने भी सहयोग किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...