अल्मोड़ा, मार्च 3 -- रानीखेत, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत पांच नई सड़कों को स्वीकृति मिली है। सुदूरवर्ती गांवों में सड़क पहुंचने से जहां ग्रामीणों का आवागमन सुलभ होगा, वहीं सब्जी उत्पादन बाहुल्य क्षेत्र के कास्तकार भी लाभांवित होंगे। शासन ने पोखरी-डीना-ज्याड़ी, मल्ला डाभर-तल्ला डाभर सहित पांच नई सड़कों को मंजूरी दे दी है। ताड़ीखेत विकासखंड के अंतर्गत पोखरी-डीना-ज्याड़ी, मल्ला डाभर-तल्ला डाभर, भड़गांव, सैकुड़ा-नौगांव और खनिया के लिए नई सड़कें स्वीकृत हो गई हैं। इन सड़कों के निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति मिल चुकी है। पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य होना है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे थे। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को कई किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ रहा ...